पप्पू सिंगोदिया दी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर्स संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

liyaquat Ali
2 Min Read

Todaraisingh News/ लियाक़त अली। दी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर्स संस्थान नई दिल्ली भारत सरकार एंव राज्य सरकारों के भ्रष्टाचार निरोधक सेलों का सहयोगी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एल खींची ने पूर्व के प्रदेश महासचिव पप्पू लाल सिंगोदिया द्वारा मुख्यमंत्री इन्द्रा रसोई योजना का गरीबो को फायदा दिलाने के लिए प्रचार प्रसार करने से खुशकर  पप्पू लाल सिंगोदिया को पदोन्नति बढ़ा कर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक टाइगर्स संस्थान नई दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष पद नियुक्ति किया है।

साथ ही दो महिने में सपूर्ण कार्य कारणी बनाकर सूचित करने के निर्देश दिए। पप्पू लाल सिंगोदिया के प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान बनने पर बधाई देने वालों में गोपालसिंह पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय संरक्षक एम.एल. गौड़ पूर्व जस्टिस हाई कोर्ट, जी.एन. खींची पूर्व आईपीएस राष्ट्रीयसंरक्षक, आर एस गिठाला पुर्व आईएएस राष्ट्रीय संरक्षक सलाकार, एम जी मीणा पूर्व सी बी आईकानूनी सलाहकार, डी.पी. खींची पूर्व निदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो राष्ट्रीय जांच अधिकारी, डी सी जैन दिव्येज्ञ राष्ट्रीय जरनल सेकेटरी, हाकम अली खान राष्ट्रीय जांच अधिकारी, सी एम मलिण्डा राष्ट्रीय जांच अधिकारी, एस एस डूकिया निजी सचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष, घेवरचन्द सारस्वत पूर्व उपाधीक्षक पुलिस, कुसुमलता डोसी राष्टीय महिला प्रकोष्ट, सैयद सागिर अली राष्ट्रीय महासचिव, परशराम वैष्णव जरनल सेकेटरी राजस्थान, रसीद मोहम्मद जिला महासचिव भीलवाडा, राजकुमार जैनजरनल सेकेटरी अजमेर संभाग, मकेश कुमार सैनी तहसील अध्यक्ष टोडारायसिंह आदि ने बधाई दी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.