
जयपुर । राजधानी के भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से चार चोरी के वाहन सहित आठ मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है। सम्भवत पूछताछ में कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुन्ना खान उर्फ शाहिल (19) निवासी हसनपुरा सोडालाजयपुर और जुबेर उर्फ काना (20) निवासी विजय नगर,कच्ची बस्ती भटटा बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने भट्टा बस्ती से एक नकबजनी,एक्टिवा स्कूटर व बाइक चोरी करना और शास्त्रीनगर से भी एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। साथ ही इनसे तीन बाइक,एक एक्टिवा स्कूटर, 8 मोबाइल , 10 हजार रुपए नगद तथा एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी व आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। आरोपित शातिर वाहन चोर व नकबजन है।