सट्टे की खाईवाली करते हुये पुलिस ने तीन जनों को किया गिरफ्तार

dainikreporters

 

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। स्थानीय अलीगढ़ पुलिस थाना टीम ने सट्टे की खाईवाली पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कस्बे के लाल चौक के समीप मालियान धर्मशाला की गली से तीन जनों को गिरफ्तार किया गया हैं।

अलीगढ़ थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि कस्बे में सट्टे की खाईवाली की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लाल चौक स्थित मालियों की धर्मशाला घांस भैरु वाली गली से शनिवार को मय पुलिस जाब्ते के पंहुचकर अलीगढ़ निवासी मदनलाल माली , रामावतार ढोली व पुरूषोत्तम काछी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टे की पर्चियां के साथ 5430 रुपए की सट्टा राशि बरामद की है। साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सट्टे की खाईवाली का मामला दर्ज कर जुआ-सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।