
पीपलू। थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्यवाही को लेकर सोमवार रात को घाणा चौराहा पर नाकाबंदी की और 4 वाहन सीज किए। पीपलू थानाप्रभारी अशोक मीणा ने बताया कि नाकाबंदी दौरान 3 टे्रलर व 1 डम्फर को जब्त किया गया है। इस दौरान वाहन चालक वाहनों को छोडक़र फरार हो गए। 4 वाहन एक साथ जयपुर जाने वाले मुख्य रास्ते पर खड़े होने से जाम लग गया। पुलिस द्वारा जब्त 1 डम्फर थाना लाया गया। वहीं 2 टे्रलर आबादी से नहीं गुजरने के चलते जगदम्बा पेट्रोल पम्प समीप खड़े करवाए गए है। वहीं एक ट्रेलर गढ््डे में मुख्य रास्ते पर फंस गया, जिससे वह रास्ते में ही रूका हुआ है। इसी तरह संदेडा रास्ते पर भी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते 3 टे्रक्टर ट्रालिया जब्त करने की कार्यवाही की। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।