
Uniara News पलाई /माजिद मोहम्मद। ग्राम पंचायत पलाई में ग्राम पंचायत व राजस्व टीम द्वारा सार्वजनिक शमशान घाट व टयूबवैल के पास आम रास्तें का राजस्व टीम द्वारा सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू किया। सरपंच गोपीलाल मीणा के नेतृत्व में सार्वजनिक शमशान घाट व टयूबवैल के पास आम रास्तें का जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटवाने की कयावद शुरू कर दी। कई सालों से सार्वजनिक शमशान घाट व टयूबवैल के पास आम रास्तों पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर जमावडा जमा रखा था। प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण भी हटवाया जाता है तथा हटाने के कुछ दिनों बाद वापीस प्रभावशाली लोग अतिक्रमण करने में लग जाते है। इस दौरान सरपंच गोपीलाल मीणा, पटवारी नरेंद्र वर्मा , कन्हैयालाल धाकड, रामकिशन धाकड, अगंद मीणा, रामरतन मीणा, कैलाश धाकड, भवंरलाल, प्रधान गुर्जर अािद ग्रामीण मौजूद थे।