पलाई में श्मशान भूमि पर अतिक्रमण,दाह संस्कार के समय आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टला

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

पलाई/ उनियारा (माजिद मोहम्मद) । पलाई में पंचायत प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों की लापरवाही-अनदेखी के चलते हुए जीटीएल टावर के पास नगर रोड़ पर स्थित श्मशान भूमि पर कांटों, झाड़ियों,गोबर के ढेर सहित अन्य से अतिक्रमण कर रखा है।

श्मशान भूमि पर अतिक्रमण इस हद तक हो चुका है कि बुधवार को हनुमान की मौत होने पर अग्नि दाह संस्कार के समय अचानक पास में हो रहे अतिक्रमण में आग लग गई थी। लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि उस वक्त हवा नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया।छितर सिंह,रामधन धाकड़, रामदेव धाकड़,संजय धाकड़, शेर सिंह, जगदीश मीणा सहित लोगों ने बताया कि इस मामले में पंचायत प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन श्मशान कि समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। यदि समय रहते हुए पंचायत प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं कि तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम