राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में बढेगी पीजी की 960 सीटें, विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे तैयार

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News : प्रदेश के लोगों के लिए इस बार धनतेरस (Dhanteras) खुशियों की सौगात लेकर आई है। केन्द्रीय चिकित्सा मंत्रालय (Union Medical Ministry) ने दीपावली पर राज्य को तोहफा देते हुए प्रदेश के 6 मेडिकल कालेजों (6 medical colleges) में 960 सीटें (960 seats) बढाने को मंजूरी दी है।

इन सीटों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally sponsored scheme) के तहत 1 हजार 96 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई हैं। चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा (Medical Minister Dr. Raghu Sharma) ने दीपावली के अवसर पर आई मेडिकल कॉलेजों की पीजी की सीटों की स्वीकृति के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा एवं बीकानेर के मेडिकल कॉलेजों को ये सीटें आवंटित की गई हैं। इन मेडिकल कालेजों में ये सीटे बढने से एमडी एवं एमएस करने के इच्छुक चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा तथा प्रदेश में अच्छे विशेषज्ञ चिकित्सक तैयार हो सकेंगे।

राज्य के मेडिकल कालेजों में पीजी की ये सीटे बढाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे और इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कई बार केन्द्र को पत्र लिखकर जल्दी सीटें स्वीकृत करने की मांग की थी।

बता दें कि अब तक प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 1178 पीजी की सीटें थी। मेडिकल कॉलेजों में अब 960 पीजी की सीटों की वृद्धि होने से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश में खुल रहे मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.