पडोसी ने किया ब्लेक मेल, विवाहिता ने खाया जहर हुई मौत

जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम सरसिया निवासी शंकर लाल ने बहन सुनिता को पड़ोसी द्वारा ब्लेक मेल करने से परेशान होकर ज़हर खाने से मौत होने के मामले पर सावर थाने पर रिपोर्ट दी है।

रिपोर्ट में बताया गया कि मेरी बहन का ससुराल पारलिया सावर है वहां पर उसके पड़ोसी महेंद्र कुमार द्वारा मेरी बहन को आए दिन ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा था।

जिससे वह परेशान होकर उसके ससुराल में ही जहर खा लिया। जिसको देवली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया 2 दिन बाद उसकी तबीयत ठीक हुई और मेरे घर सरसिया में उसको लाया गया जिस की तबीयत खराब होने से उसको जहाजपुर चिकित्सालय लाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा। इस मामले की तफ्तीश हेड कांस्टेबल बंसी लाल मीणा थाना सागर द्वारा की जा रही है।