पंचायत समिति निवाई में पांचवी बार गार्डो की नियुक्ति का ठेका अधरझूल में बोगस फर्मो के ठेकेदारों की अमानत राशि भी जप्त नही कर लौटाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Newai news /चंचल कुमार । पंचायत समिति निवाई में विकास अधिकारी डा. सरोज बैरवा एवं सहायक लेखाधिकारी रमेशचंद शर्मा की अंधेरगर्दी के चलते पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों में स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों में लगने वाले गार्डो की नियुक्ति के टेण्डर पांचवीं वार भी निर्धारित समय पर नही खुल सके ।

पंचायत समिति निवाई की 41 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर गार्डो की नियुक्ति को लेकर पांचवी बार ऑन लाईन निविदा जारी की गई । निविदा में 21 जुलाई तक भर कर देना था तथा 22 जुलाई को सांय 4 बजे के लगभग खोलना बताया गया था ।

लेकिन अधिकारियों की लापरवाही एवं अंधेरगर्दी के चलते निविदा खुलने के लगभग 13 दिन बाद भी आज तक निविदा नही खुल सकी । विभाग द्वारा अब तक चार बार ऐसी बोगस फर्मो के नाम ठेका छोड दिया गया जिन्होने एक में रेट गलत भर दी तथा तीन बार ऐसी फर्मो का ठेका आवंटन कर दिया जिनका लाईसेंस ही निलम्बित था । ऐसी निलम्बित फर्माे की अमानत राशि भी राजकोष में जप्त नही कर उन बोगस ठेकेदारों को ही लौटा दी ।

यहां गौरतलब बात तो यह हैं कि सितम्बर 2019 से लगातार 4 अगस्त 2020 तक पांचवी बार ऑन लाईन निविदा पंचायत स्तर पर जारी हो चुकी हैं। लेकिन वही ढाक के तीन पात ही साबित हुई हैं। बार निविदा जारी होने पर होने वाला व्यय एवं बोगस फर्मो की जमा अमानत राशि लौटाने वाले एवं लापरवाही बरतने वाले कार्मिक के विरूद्ध जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं उच्चाधिकारियों द्वारा अभी तक कार्यवाही नही करना संदेह प्रकट करता हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम