पाकिस्तान में फिर लग सकता है लॉकडाउन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

इस्लामाबाद (हि. स.) । पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसीे) ने कहा है कि पाकिस्तान में फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है, क्योंकि अधिकारी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को लागू करवाने में असफल रहे हैं।

एनसीओसी स्थिति का गहन निगरानी कर रहा है। अगर एसओपी को लागू करवाने में इसी तरह ढिलाई बरती गई तो एनसीओसी के पास लॉकडाउन फिर से लागू करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।कोरोना वायरस का पाकिस्तान में फिर से बढ़ते मामलों के कारण एनसीओसी ने मुख्य सचिवों को एसओपी का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है।

यह बयान मिनिस्टर फॉर प्लानिंग असद उमर के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में पिछले सप्ताह 140 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हम लोग एसओपी को ना मानकर सामूहिक रूप से बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम