Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 16 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने वाले बड़ौदा किसान दिवस के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे किसान पखवाड़े के तहत शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सूंथडा द्वारा शुक्रवार को ढिकोलिया में किसान चौपाल आयोजित की गई।
बैंक ऑफ बड़ौदा सूंथडा शाखा प्रबंधक राजेश मीणा ने बताया कि संपूर्ण देश में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किसान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि बैंक की सभी शाखाओं व कार्यालयों द्वारा बड़े स्तर पर क्रेडिट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत सूंथडा शाखा द्वारा शुक्रवार को ढिकोलिया कस्बे में किसान चौपाल आयोजित की गई।
चौपाल में बैंक टीम द्वारा किसानों की समस्या सुनकर उनको बैंकिंग सेवाओं , केसीसी ऋण , स्वयं सहायता समूह, बीमा योजना, कृषि क्षेत्र में बैंक की विशिष्ट योजनाओं के संबंध में किसानों को जागरूकता की जानकारी दी गई। साथ ही बैंक के आदर्श मूल्य उत्पादों के संबंध में सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु चौपाल में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान सूंथडा बैंक शाखा प्रबंधक राजेश मीणा , सहायक प्रबंधक रवि स्वर्णकार, दीपक मीणा , नरेन्द्र मीणा , कैशियर मस्तराम मीणा , सहायक कर्मचारी रामलाल चौधरी सहित ढिकोलिया कस्बे सहित आसपास के गांवों से कई महिला पुरुष किसान मौजूद थे।