टोंक(रोशन शर्मा )। राज्य की भाजपा शासित सरकार द्वारा हाल ही में शिक्षा विभाग में संभाग से ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों का पुर्नगठन करके मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के 2800 पद समाप्त किये जाने के विरोध में टोंक जिला शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने सोमवार को पेन डाउन करके कार्य का बहिष्कार किया हैं ।
टोंक जिला शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार के शिक्षा ग्रुप 2 जयपुर के आदेश द्वारा शिक्षा विभाग के संभाग,जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों का पुर्नगठन करके मंत्रालयिक सवंर्ग के कर्मचारियों के 2800 पद समाप्त किये गए हैं वहीं आदेश में उक्त पुर्नगठन के फलस्वरूप अधिशेष कार्मिको के समायोजनके लिए दिशा निर्देश दिये गए हैं।
उन्होंने शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के 2800 पद समाप्त किये जाने का विरोध जताते हुए कहा कि शिक्षा विभग में विद्यालयों की संख्या में निरन्तर हो रही वृद्वि तथा नवसृजित व क्रमोन्नत विद्यालयों में अध्यापकों के पदो में वृद्वि होने तथा कार्यालयों में कार्यभार में वृद्वि होने के बावजूद मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों में कटौती की जाना न्यायोचित नही हैं।