भरतपुर ( राजेन्द्र जती )। एक तरफ जहां एलआईसी अपना स्थापना दिवस मना रहा था वही दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने लियाफी (एस.ओ.) के अंतर्गत अपनी मांगों के समर्थन में निगम के प्रबन्धन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष सत्येन्द्र कौशिक ने बताया कि एल.आई.सी. प्रबन्धन अभिकर्ताओं की मांगों की लगातार उपेक्षा कर रहा है। अभिकर्तागण ‘बीमा सप्ताह’ के सातों दिन 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक काली पट्टी बांधकर निगम के अन्याय का विरोध करेंगे। प्रबन्धन द्वारा मांगें नहीं मानने की स्थिति में ऑल इंडिया लियाफी के सानिध्य में 1 दिसम्बर से बडे रूप में आन्दोलन किया जावेगा।
हमारी मुख्य मांगों में एलआईसी प्रीमियम पर जीएसटी हटवाना, पालिसियों पर बोनस दर बढाना, यूलिप की पालिसियों में फण्ड की पारदर्शिता रखना, अभिकर्ताओं के कमीशन का आईआरडीए के अनुसार पुन: निर्धारण करना, बंद पालिसियों को चालू कराने में पुराना फार्मूला लागू करना एवं अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी 10 लाख करने हेतु नियम बनाना शामिल है।
आज विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी उपस्थित अभिकर्ताओं ने अपने उद्बोधन में निगम की नीतियों को दमनकारी करार दिया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष दीपक मुदगल ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के संरक्षक विनोद गुप्ता,
सचिव देवकीनन्दन यादव, कोषाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी, उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा, विशाल खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, देवकीनन्दन, बेनी प्रसाद शर्मा, बबलू गोला, इन्द्रेश शर्मा, एस.एस. यादव,
डी.के. ख्ंाडेलवाल, संदीप खंडेलवाल, मनीष गुप्ता, सतवीर सिंह, प्रेमचंद शर्मा, उदयसिंह, अखिलेश सहित बडी संख्या मेंअभिकर्ता उपस्थित थे।