ना कोई दहेज ओर ना धूम धडाका ओर शंकर-सीमा बन गये हमसफर

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

पंच पटेलो की मौजूदगी मे सादगी से हुई शादी बनी चर्चा का विषय
टोंक 12 मई(एस.एन. चावला)। ना कोई दहेज ओर ना कोई बेवजह का धूम धडाका ओर
बस समाज के पंच पटेलो व नजदीकी रिश्तेदारो की मोजुदगी मे बडी ही सादगी के साथ दो युवा शनिवार को परिणय सूत्र मे बंध गये। जिसकी चर्चा आज शहर मे कोई किये बिना नही रूक रहा था। ऐसा ही मामला पुरानी टोंक निवासी शंकर साहू ओर उसकी दुल्हन बनी बडा तख्ता निवासी सीमा साहू के आज तेलियान मंदिर टोंक के प्रांगण मे देखने को मिला। जानकारी के अनुसार पुरानी टोंक जाटा पाडा निवासी शंकर साहू (३२) पुत्र बाबू लाल कई सालो से अखबार वितरण के कार्य मे जुटा हुआ है। दुल्हन सीमा बीए बीएड है तथा एक निजी स्कूल में पड़ाती है ट्रस्ट श्री सीताराम जी मंदिर पंचायत तेलियान के अध्यक्ष माधोदास साहू की पहल पर शंकर के रिश्ते की मात्र दो-तीन दिन पूर्व बडा तख्ता निवासी ओमप्रकाश साहू की सुपुत्री सीमा(२८) से चली ओर शंकर साहू ने भी जब समिति पदाधिकारियो की प्रेरणा से ना कोई दहेज ओर ना कोई दिखावा करने की बात कही तो दोनो के घर वालो की रजामंदी से आज चट मंगनी ओर पट दोनो का तेलियान मंदिर मे वैदिक रिती रिवाज अनुसार शुभ मुर्हत मे पणिग्रहण संस्कार सम्पन्न करवाया गया।

इस मोके पर अध्यक्ष माधोदास साहू के अलावा सत्यनारायण साहू, रामअवतार चौहान, रामचरण साहू, रामअवतार बापला, हेमरह्वाज साहू, सूरज सहित मोजुद कई महिला-पुरषो व मिडिया कर्मियो ने नव दम्पत्ती को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

https://youtu.be/yopG8tQnInU

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *