Newai news। पालिका के वार्ड नं,8 के बड़ा मंदिर क्षेत्र एवं वार्ड नं 19 के पटेल नगर में विगत एक पखवाड़े से पेयजल की बूंद बूंद के लिये वार्डवासी तरस रहे हैं । इस सम्बंध में कई मर्तबा विभाग के अधिशाषी अभियंता को पेयजल की समस्या से अवगत करा देने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं।
वार्डवासी राजू सकवाया ने बताया कि वार्ड नं8 के बड़ा मंदिर क्षेत्र एवं वार्ड नं,19 पटेल नगर में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को विगत एक पखवाड़े से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है। जहाँ जलापूर्ति के दौरान बमुश्किल से एक बाल्टी पानी आता हैं ।
ऐसे में जल उपभोक्ताओं को पेयजल का बंदोबस्त अन्य स्थानों से करने को विवश होना पड़ रहा हैं। क्षेत्र के लोगो ने सम्बंधित अधिकारी से पेयजल आपूर्ति बराबर रखने के लिये बार बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो पा रही हैं ।