Uniara news (संदीप गुप्ता) । गुरुवार की दोपहर को टोंक सवाई माधोपुर के लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने नगरपालिका सभागार उनियारा में पार्षदों की बैठक ली एवं विकास कार्यों पर चर्चा की ।
सांसद जौनपुरिया दोपहर में उनियारा नगरपालिका सभागार में पहुंचे जहां पालिका अध्यक्ष राकेश बड़ा है अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने उनका स्वागत किया बैठक में सांसद जौनपुरिया ने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा से उनियारा में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की इस पर शर्मा सांसद को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाए साथ ही पालिकाध्यक्ष राकेश ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 14:50 करोड़ के कार्य हुए हैं ।
जो प्रगति पर है और कुछ एक पूरे हो चुके हैं इसी दौरान पार्षद कन्हैया ठाडा़ ने जौनपुरिया के समक्ष अपनी मांग की कि नगरपालिका सभागार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दी गई राशि जो कि अब तक भी लाभार्थियों के खाते में नहीं डाली जा चुकी है लाभार्थियों के खाते में डालना अभी भी बाकी है जिसके कारण कई लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका की राशि खर्च की जा चुकी थी और अब उसे उच्च अधिकारियों को बता कर वापस स्वच्छ भारत मिशन के पात्र लोगों के खाते में डाली जाएगी इस दौरान सांसद ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से कहा कि शीघ्र ही खाते में डालने की कार्यवाही पूरी करें साथ ही लम्बित पत्रावलियो का भी शीर्ष निस्तारण करें, जिन लोगों को पट्टे देने हैं वो दे।
पार्षदों की बैठक में नगर पालिका के पार्षद पूरे नहीं पहुंचे साथ ही भाजपा एंव काग्रेंस के पार्षद नहीं पहुंचने पर चर्चा का विषय बना रहा।बैठक मे केवल काग्रेस के वाजिद अहमद एंव निर्दलीय ओम सैनी ही पहुंचे। सांसद को विकलांग लोगों ने भी ज्ञापन सौंपा और अन्य कई लोगों ने भी अपनी समस्याओं के दिए सांसद ने को ज्ञापन सौंपा। वहां उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही।