तांडव वेब सीरीज के निर्देशक समेत अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एक और एफआईआर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

लखनऊ। तांडव वेब सीरीज के निर्देशक समेत अन्य लोगों के खिलाफ गाजीपुर थाने में मंगलवार को एक और एफआईआर दर्ज करायी गई है।

सावरकर सेना प्रमुख स्वामी बृहमेश जी महाराज ने मंगलवार को गाजीपुर थाने में तहरीर दी है। कहा कि 17 जनवरी को ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया निगरानी के दौरान ओटिटी फ्लैटफर्म पर अमेजोन प्राइम वीडियो के लाइव वेब सीरीज को देखा गया।

इसमें पाया कि प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट पर में हिन्दु देवी-देवताओं को बोलते हुए दिखाया गया है, जिसमें निभ्न स्तरीय अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। इसी तरह कई जगह पर साम्प्रादायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद है। महिलाओं का अपमान करने का दृश्य है। भारत के प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद कि गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है।

उन्होंने इस मामले में निर्माता निर्देशक, लेखक और अमेजोन प्राइम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। इससे पहले हजरतगंज कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम