राहुल पर रिजिजू का पलटवार,कहा- कभी-कभी अपने गिरेबां में भी झांका करो

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में चीन के घुसने और गांव बसाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी अपने गिरेबां में भी झांका करो। राहुल की समझ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता होकर भी कोई कैसे संवेदनशील तथ्यों से अनजान हो सकता है।

दरअसल लद्दाख के बाद अरुणाचल प्रदेश में चीन की घुसपैठ को लेकर खबरें मीडिया में चलीं। इसी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए एक बार फिर सीमा सुरक्षा में हीला-हवाली का आरोप सरकार पर लगाया। राहुल ने अरुणाचल प्रदेश के मसले से जुड़ी खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उनका वादा याद है- मैं देश झुकने नहीं दूंगा।’

राहुल के इस हमले पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘अपने गिरेबान में भी झांका करो कभी-कभी, किसी दूजे पर गर्द झाड़ देना आसां बहुत होता है!’ उन्होंने आगे कहा कि जिन लोकेशन्स का राहुल गांधी जिक्र कर रहे हैं उन पर चीन ने कांग्रेस के शासन काल में कब्जा किया था। रिजिजू ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय नेता होकर भी संवेदनशील तथ्यों से इतना अनजान कैसे रह सकता है कोई?’

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम