प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित हैं-कंवरपाल

liyaquat Ali
2 Min Read

यमुनानगर। अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों के लिए भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने खोला खजाना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में खर्च होगी 5 गुना ज्यादा रकम। गुरुवार को यह जानकारी दी कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने । केंद्र की मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के कल्याण के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है ।

हरियाणा सरकार में 6 विभागों के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति स्कीम के तहत छात्रवृत्ति योजना को लेकर राज्यों के साथ फंडिंग पैटर्न के विवाद को भी सुलझा लिया गया है। नए फंडिंग पैटर्न के तहत केंद्र की हिस्सेदारी 60 फ़ीसदी और राज्यों को 40 फ़ीसदी हिस्सा देना होगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पुराने फंडिंग पैटर्न से अब तक इस स्कीम में हर साल औसतन 11 सौ करोड रुपए की ही मदद दी जाती थी लेकिन अब नई फंडिंग पैटर्न के हिसाब से यह बढ़कर लगभग 6000 करोड रुपए हो जाएगी।

अनूसूचित वर्ग के बच्चों के कल्याण की स्कीम पर खर्च की जाने वाली राशि में 5 गुणों से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी। मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इसे लेकर संचालित योजना पर अगले 5 सालों में लगभग पूरे भारत में 59000 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी जिसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 35000 करोड़ से ज्यादा की होगी। इस पूरी योजना से पूरे भारत में अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 4 करोड से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,भाजपा नेता निशचल चौधरी, जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.