गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के चार छात्रों का प्लेसमेंट

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read
File Photo Gurukul Kangri University

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University) के कारपोरेट अफेयर्स ऐंड आउटरीच सेल (Corporate Affairs and Outreach Cell) कोविड 19 महामारी के दौरान भी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में लगातार प्रयास कर रहा है।

सेल के माध्यम से प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा लगातार छात्रों को चयनित किया जा रहा है।

समविश्वविद्यालय के ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट अधिकारी डा. दुर्गेश त्यागी ने बताया कि वर्धमान कैमटैक प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के एमएससी केमेस्ट्री एवं बीएससी केमेस्ट्री के छात्रों के चयन के लिए कैम्पस ड्राइव किया।

इस दौरान एमएससी केमेस्ट्री से मोहम्मद शोयब, मनजीत सिंह एवं प्रियांशु सैनी और बीएससी केमेस्ट्री से विशाल सैनी को चयनित किया गया

समविश्वविद्यालय के कारपोरेट अफेयर्स ऐंड आउटरीच सेल के प्रो. इंचार्ज प्रो. पंकज मदान ने इस पर खुशी जताई है।

कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव डा. सुनील कुमार, प्रो. इंचार्ज प्रो. पंकज मदान एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.