पंजाब के सीएम पद से पदच्युत हुए कैप्टन अमरिंदर बनाऐंगे नई पार्टी , किया ऐलान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पंजाब/ कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव और विरोध के चलते मुख्यमंत्री पद से पद चेक किए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिर सारी अटकलों को विराम देते हुए ही कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है ।

कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के हवाले से लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा जो पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के साथ गठबंधन की ओर संकेत भी किया है । उन्होंने कहा कि अगर किसानों का मुद्दा सुलझा लिया जाता है तो आखामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है। कैप्टन ने कहा, ‘अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन का हल निकाला जाता है तो 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के विभाजन (बंटवारे) को लेकर उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ ही अकाली दल से अलग हुईं समान विचारधारा वाली पार्टियों जैसी ढींढसा और ब्रह्मपुरा गुटों के साथ भी गठबंधन की राह तलाशी जा सकती है।’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उसके बाद ही साफ कर दिया था कि वो कांग्रेस में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था कि जिस तरह का बर्ताव उनके साथ किया गया, वो ठीक नहीं है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम