महात्मा गांधी-”व्यक्तित्व, योगदान और दर्शन” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार बुधवार को

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
बड़वानी । बड़वानी के शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा बुधवार, 06 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे से ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी- व्यक्तित्व, योगदान एवं दर्शन’ विषय पर विश्‍व बैंक परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता गांधीवादी लेखक और चिंतक, राजनीति विज्ञान तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन, भोपाल डॉ. ब्रह्मदीप अलूने होंगे। वेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता करेंगे।
वेबिनार के आयोजन सचिव एवं समन्वयक डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि कार्यक्रम में स्वागत भाषण विश्‍व बैंक परियोजना के नोडल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पंडित का रहेगा। सहयोग इतिहास विभाग के डॉ. एम. एल. गर्ग, डॉ. बलराम बघेल एवं डॉ. रणजीतसिंह मेवाड़े और कॅरियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, अंतिम मौर्य, जितेंद्र चौहान द्वारा किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम