कोरोना से युवा डाॅक्टर का निधन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भोपाल/ कोरोनावायरस संक्रमण इतना कहर ढा रखा है कि इसकी चपेट में आमजन से लेकर चिकित्सक तक आ रहे हैं करुणा रूपी यमराज मानव काल बनकर टूट रहा है । इसी करो ना रूप यमराज ने एक युवा डॉक्टर जो कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज कर रहे थे उनकी जान ले ली

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले 26 वर्षीय डॉक्टर शुभम उपाध्याय का कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया ।। कोरोना वॉरियर डॉ. शुभम पिछले कई महीनों से लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में लगे थे इससे उनके फेफड़ों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया थाऔर हालत बिगडने पर उन्हें एयरलिफ्ट कराकर चेन्नई ले जाकर इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन चेन्नई में चक्रवात निवार की वजह से विमान सेवा बंद होने से उन्हें एयरलिफ्ट नहीं कराया जा सका और डॉ. शुभम ने चिरायु अस्पताल में आखिरी सांस ली ।

अपील

दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम आप सभी से अपील और आग्रह करता है कि इस कोरोनावायरस संक्रमण को हल्के में ना लें और सोशल डिस्टेंसिंग मास्क बस सैनिटाइजर का पूर्णता प्रयोग करने के साथ ही जरूरत होने पर ही अपने घरों को छोड़ें और घर से बाहर कम से कम निकले तभी इस कारण आरोपी यमराज से यह लड़ाई जीती जा सकेगी सरकारें प्रशासन डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ सभी सब अपना काम कर रहे हैं बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आमजन को स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा और सावधानी बरतनी होगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम