कोरोना के बीच बर्ड फ्लू से दहशत , हरियाणा मे 1.66 लाख मुर्गियों को मारने के आदेश,राजस्थान के 11 जिले प्रभावित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ कोरोनावायरस संक्रमण के द्वितीय चरण का खौफ आमजन पर मंडरा रहा है वहीं दूसरी ओर नीम चढ़ा करेला की तर्ज पर देश में राजस्थान सहित 7 से अधिक राज्यों में बर्ड फ्लू ने दहशत पैदा कर दी है हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद करीब 3 पोलोट्री फॉर्म की पौने दो लाख करीब मुर्गियों को मारने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं।

बर्ड फ्लू की चपेट में राजस्थान के 11 जिले

राजस्थान के 12 जिले बर्ड फ्लू की चपेट में हैं इनमें सवाई माधोपुर, भीलवाडा, पाली, दौसा और जैसलमेर भी शामिल हैं । सवाई माधोपुर में मरे कौओं में बर्ड फ्लू का एच 5 स्ट्रेन मिला है जिले में अब तक 70 परिंदों की मौत हो चुकी है, जिनमें कौओं सहित मोर भी शामिल हैं ।।सवाई माधोपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से रणथंभौर वन प्रशासन अलर्ट है। पार्क क्षेत्र में परिंदों की मॉनिटरिंग के लिए टीमें गाठित की गई हैं, जो लगातार पक्षियों की बिट के सैंपल ले रही हैं।

अभी तक बंद नही हुए चिडियाघर

बर्ड फ्लू की दशक के बाद भी राजस्थान में चिड़िया घरों को अभी तक आमजन के लिए बंद नहीं किया गया है जबकि दिल्ली सहित कुछ राज्यों में चिड़िया घरों को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम