किसान हितेषी है पंजाब सरकार तो लागू करे MSP:मनोहर लाल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

चंडीगढ़ (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार द्वारा केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में विधेयक पारित किए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अमरिंदर सिंह पंजाब की जनता को गुमराह करना बंद करें। कृषि कानूनों के विरोध में प्रस्ताव पारित करने की बजाए पंजाब के किसानों को मक्का, चना व बाजरा पर एमएसपी दें।मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंजाब सरकार अपने राज्य के लोगों और किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर अमरिंदर सरकार सही मायने में किसान हितेषी है तो किसानों को उन सभी फसलों का एमएसपी दे जिन फसलों पर केंद्र द्वारा एमएसपी नहीं दिया जा रहा है।एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि बरौदा में जातिवाद का जहर घोलने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। बरोदा के लोग यह समझ गए हैं कि उन्हें केवल विकास चाहिए।

बरोदा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के विधायकों की अनदेखी के कारण पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस के विधायकों ने अपने हितों के चलते कभी भी बरोदा की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार माह के दौरान भाजपा ने बरोदा में करोड़ों की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस बार बरोदा के लोगों ने अपना विकास करवाने का मन बना लिया है। बरोदा में भाजपा प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीतेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम