गोल गप्पे और भेलपुरी खाने से 47 बच्चे सहित 71 बीमार, मचा हड़कंप

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

रायपुर(छत्तीसगढ)/ आज के वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी चाइनीस फूड तथा गोलगप्पे भेलपुरी आदि के प्रति ज्यादा आकर्षक होकर इनका सेवन करती है गोलगप्पे और भेलपुरी का शौक बच्चों और युवाओं को उस समय भारी पड़ गया जब गोलगप्पे खाने और भेलपुरी खाने से 45 बच्चे सहित 71 जने बीमार हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है ।

घटना छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ ब्लाॅक के ठेलकाडीह क्षेत्र के गातापार कला बाजार की है जहा कल लगे साप्ताहिक हाॅट बाजार मे एक ठेले वाले से भेल और गोलगप्पे खाने के बाद 71 लोग बीमार हो गए।

इनमें 47 बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 6 से 15 साल के बीच बताई जा रही है। फूड प्वॉइजनिंग के पीड़ित सभी बच्चों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज और बड़ों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

देर रात हुए इस घटनाक्रम से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथिलेश चौधरी सहित अन्य अफसर रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे। फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम