फर्जी पेनकार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, बडी संख्या में कार्ड बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

मुंबई/ महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालिव में एक व्यक्ति को कथित तौर पर फर्जी पैन कार्ड बनाने का कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्य प्रकाश हीरालाल मौर्य (29) को सूचना के आधार पर सतीवली गांव में उसके फोटो स्टूडियो पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके स्टूडियो से 18 फर्जी स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड बरामद किए गए।

पुलिस को पता चला कि आरोपी सत्य प्रकाश एक हजार रुपये लेकर फर्जी पैन कार्ड बनाने का काम करता था। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के फोटो स्टूडियो पर छापेमारी की और वहां से फर्जी पैन कार्ड के अलावा एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और लैमिनेशन की एक मशीन बरामद की गयी।
सत्य प्रकाश के खिलाफ वालिव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम