एपीएमसी में आवक बढ़ते ही कीमतों में गिरावट

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Photo - social media

मुंबई 20 अक्टूबर (हि स)। मुंबई कृषि उत्पन बाजार ( एपीएमसी ) में पिछले दो दिनों से सब्जियों की आवक कम हो रहा था । जिसके कारण आसमान छू रही सब्जियों की महंगाई ने आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी थी । लेकिन सोमवार को सब्जी मंडी में 627 गाड़ियों का आवक हुआ है इसके कारण सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से आम नागरिको के लिए राहत की खबर है ।

 पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में बरसात होने के कारण वाशी स्थित एपीएमसी सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई थी । परिणाम स्वरूप सब्जियों की कीमतों में उछाल आया था । लेकिन सोमवार से आवक बढ़ते ही सब्जियों की कीमत स्थिर हो गया है । सोमवार को पुणे , नाशिक , अहमदनगर , कर्णाटक , गुजरात , जलगांव , लातूर से 627 गाड़ियों की आवक हुई है । सब्जी मार्केट में लॉकडाउन दौरान 300 से 400 गाड़ियों का आवक होता था लेकिन आज लगभग आठ महीने बाद एपीएमसी सब्जी मार्केट में 627 गाड़ियों का आवक हुआ है इसके कारण सब्जियों की कीमतों में गिरावट हुआ है ।

सब्जियों की कीमतों में गिरावट इसी तरह दीपावली तक होने की जानकारी सब्जी मार्केट के संचालक शंकर पिंगले ने दिया । वंही सब्जी मार्केट के व्यापारी विक्रम वसंत गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण आवक कम हो गया था जिसके कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी । लेकिन आज से आवक बढ़ा है आवक इसी तरह रहा तो सब्जियों की कीमतों में गिरावट होगा ।


 एपीएमसी में आज सब्जियों की कीमत  काकड़ी ( हरा ) – 20 से 22 रुपए किलो  हरा मटर – 100 से 140 रु किलो  मिर्ची – 35 से 45 रु किलो शिमला मिर्ची -40 से 60 रु किलो भिंडी – 25 से 35 रु किलो  गवार – 50 से 60 रु किलो टमाटर – 20 से 30 रु किलो  कोबी – 20 से 30 रु किलो फरसी – 45से 55 रु किलो  शेगा – 50 से 60 रु किलो  रतालू – 25 से 30 रु किलो  धनिया – 40 से 50 रु जोड़ी  मेथी – 15 से 25 रु जोड़ी 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम