दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश पर दो पक्षों के बीच चली बंदूक-तलवार, 30 से अधिक पर केस दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नौनोरी में पुराने विवाद को लेकर दो गुटों के बीच तलवार व जान से मारने की नीयत से बंदूक से फायर कर हमला किया गया, हमले में 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के 30 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती शाम ग्राम नौनोरी में सरकारी कुएं के समीप दो गुटों के बीच खुनी संघर्ष हो गया था, जिसमें 9 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में ग्राम नौनोरी निवासी ध्यानसिंह (27)पुत्र रामचंदर कंजर की रिपोर्ट पर मलखान कंजर, सूरज कंजर, अनिल कंजर, ओमप्रकाश, श्याम, मिलन निवासी दूधी, दीपक, भारतसिंह, राजेन्द्र निवासी छोटी बैरसिया और रवि मेहर निवासी बरग्या थाना करनवास सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की है।

वहीं ओमप्रकाश (40) पुत्र बाबूलाल कंजर निवासी दूधी की रिपोर्ट पर रायसिंह, ध्यानसिंह, सुनील, अनिल, लक्ष्मण, राजकुमार, मलखान, हेमसिंह, रंगलाल और विनोद कंजर निवासी नौनोरी सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बतादें कि बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर कंजर समुदाय के दो गुटों के बीच तलवार,गोलीवारी हो गई थी, जिसमें मलखान पुत्र लक्ष्मीनारायण कंजर, अनिल पुत्र मलखान, सूरज पुत्र मलखान, दीपक पुत्र चैहानसिंह, अरविंद पुत्र दुलीचंद मेहर निवासी बरग्या, ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल निवासी दूधी, भारत पुत्र शिवनारायण निवासी छोटी बैरसिया,ध्यानसिंह और रायसिंह घायल हो गए। जिनमें मलखान और उसके बेटे सूरज,अनिल को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया । पुलिस ने मौके से एक बंदूक भी जब्त करना बताया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम