कोरोना अलर्ट – देश में यहां शादियों में मेहमानो पर फिर पाबंदी, स्कूलों में विद्यार्थी आऐंगे 3 दिन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

देहरादून/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर अर्थात कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन कि भारत में दस्तक को लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार है अलर्ट मोड़ पर आ गई है और इसी कड़ी में पावन भूमि पावन धामो की नगरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाकर प्रदेश में शादियों में मेहमानों पर पाबंदी ,स्कूलों में विद्यार्थियों की 3 दिन उपस्थिति सहित कहीं कड़े निर्णय लेते हुए नई गाइडलाइन तत्काल लागू करने के दिशा निर्देश पुलिस और प्रशासन को जारी कर दिए हैं ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपात बैठक बुलाकर कोरोना की नई वैरिएंट की भयावहता को देखते हुए प्रदेश में एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल की शक्ति से पालना कराने के दिशा निर्देश देने के साथ ही नई गाइडलाइन जारी की है।

नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश में किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेशों तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे और स्कूल मे 50% विद्यार्थियों की क्षमता के साथ खुलेंगे 6 दिन में से 3 दिन ही विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ने के लिए आएंगे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू की जाएगी तथा शादियों का सीजन होने से शादियों में होने वाली भीड़ भाड़ को मद्देनजर सरकार ने विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल करने की अनुमति दी है ।

समारोह में वर-वधू दोनों पक्षों के मिलाकर कुल 200 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे इसके साथ ही बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए लेकिन सरकारी और निजी कार्यालयों में सो प्रतिशत क्षमता के साथ उपस्थिति रहेगी यह नई गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम