तीन दिन बाद हो सकती है इन पांच बड़े राज्यों में होगी भारी बारिश,

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है। जिससे दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश (heavy rain) हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में दक्षिण की तरफ लो प्रेशर एरिया बन गया है। बता दें कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 29 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चेन्नई के डायरेक्टर एस बालाचंद्रन ने कहा कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम और विरुधुनगर में भारी बारिश होने का अनुमान है।

हालांकि उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के लिए मछुआरों के लिए अभी कोई विशेष चेतावनी नहीं है।

वहीं आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाके में अगले 6 दिन तक मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, दिल्ली सहित उत्तर भारत में तापमान 1 या 2 नवंबर तक गिरकर 12-13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम