93 साइबर अपराधी पकडे, 218 मोबाइल,310 सिम कार्ड बरामद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

देवघर/ देवघर के पुलिस अधीक्षक महज 41 दिनों में 93 साइबर अपराधियों को जेल के सलाखें के भीतर भेजने को लेकर चर्चा में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इन लोगों के पास से 218 मोबाइल, 310 सिम कार्ड, 84 बैंक पासबुक, 79 एटीएम कार्ड, 08 लैपटॉप, 16 मोटरसाइकिल, 12 चेक़बुक, 03 कार सहित 2 लाख 35 हजार 800 रुपये भी बरामद किया है।


पुलिस अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि सभी साइबर अपराधियों के द्वारा ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों से ठगी का काम चल रहा था। लोगों को अपने झांसे में लेकर उससे केवाईसी अपडेट के नाम पर, उसके एटीएम बदलने के नाम पर तथा अन्य प्रलोभन देकर लोगों से साइबर ठगी को अंजाम देते हैं। इन लोगों में से एक नए हिमाचल प्रदेश राज्य में कार्यरत महिला आईपीएस अधिकारी से भी ठगने का प्रयास किया था।

जब वे ठगने में असफल हो गए तब उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे अपमानित किया था। इतना ही नहीं उसके रिश्तेदार से 6571 रुपये की ठगी कर ली थी। साथ ही इन लोगों में से एक ने तो झारखंड के गुमला जिले में कार्यरत प्रशिक्षु आईपीएस के रिश्तेदार से 3 लाख रुपये की ठगी कर ली थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम