मुंबई/ मायानगरी के एक होटल मे आज सवेरे सासूद का शव संदिग्ध हालत मे पडा मिला ।दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर का मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में उनका शव सोमवार को बरामद किया गया। होटल से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन कर रही है।
शुरूआती जांच में पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है लेकिन किसी अन्य आशंकों पर भी जांच जारी है। डेलकर 7 वी बार सासंद बने है और अभी निर्दलीय सासंद बतौर जिते है पहले वह कांग्रेस से भी सासंद रह चुके है।