मुश्तरका शादी सम्मेलन मे 16 जोड़ें बने हमसफ़र

जहाजपुर (आज़ाद नेब) हज़रत बादर अली बाबा विकास सोसायटी द्वारा आयोजित मुश्तरका शादी सम्मेलन मे सोलह जोड़ें हमसफ़र बनें है। जिसमें पेश इमाम मुफ्ती नोमान रज़ा, हाफिज अब्दुल रहमान ने निकाह के अरकान अदा करवाएं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुश्तरका शादी सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना पैग़ाम भेज कर कहा कि हज़रत बादर अली बाबा विकास सोसायटी द्वारा गरीब बच्चे बच्चियों का मुश्तरका शादी सम्मेलन का आयोजन रखा गया है ऐसे शादी के प्रोग्राम ख़ास अहमियत रखते है। इससे फिजुलखर्ची ओर दहेज जैसी बुराइयों पर रोक लगती है। इस प्रकार के आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ाने में मददगार होते हैं। जिसमें नवविवाहिता सोलह जोड़ों की खुशहाल ओर कामयाब जिंदगी के लिए दुआ करता हूं।

मुश्तरका शादी सम्मेलन के सदर अब्दुल गफ्फार सरवरी ने कहा कि इस शादी प्रोग्राम में जिन लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और क़ौम की खिदमत के काम को अंजाम दिया है उनक सभी का मुश्तरका शादी सम्मेलन कमेटी शुक्रगुजार हैं।

इस मुश्तरका शादी के दौरान शरीफ अंसारी, मास्टर जाकिर हुसैन तंवर, पार्षद सिराज आसाम, अब्दुल जब्बार पठान, बिलाल टांक, रसीद अब्बासी, अब्दुल जब्बार तंवर, हाजी शेर मोहम्मद, फिरोज पठान, नूर तंवर, मासूक अली, रफीक पुंवार, जाकिर अली पठान, मुंशी अब्बासी सहित मुस्लिम समाज के मोतबिरान मौजूद रहे।