
नेहरू पार्क के हालात देख उखड़े
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!टोंक । नगर परिषद की ओर से नेहरू पार्क में कराए जा रहे विकास कार्यो में लगातार अनियमितताएं ओर घटिया निर्माण की शिकायतों पर रविवार की सुबह टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जैनापुरिया ने नेहरू पार्क टोंक में अटल अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरिक्षण किया ओर कार्य समय पर पूर्ण न होने पर अधिकारियों ओर ठेकेदार को लताड़ लगाई,इस दौरान खुद सभापति लक्ष्मी जैन भी सांसद के साथ मौजूद रही ।
अधिकारियों और ठेकेदार को समय पर काम के लिए बाद में निर्देशित भी किया पर सवाल वही है कि आखिर कब तक सिर्फ अधिकारियों को लताड मिलती रहेगी जब कि हकीकत यह है कि आज टोंक के हालात बद से बदतर होते जा रहे है लेकिन शहर की सुध लेने वालों के पास बताने को कुछ भी नही है।
पार्क तो छोड़िए शहर की सड़क पर बरसात में चंद कदम तो चलकर देखिए कोई, आज की लताड क्या असर दिखाएगी यह कहना मुश्किल है पर सच यह है कि टोंक में अधिकारी किसी की सुनते नही है और घटिया निर्माण और अनियमितताएं टोंक विकास कार्यो में आम बात है ।
जिसका तोड़ किसी के पास नही है, शायद इसकी बड़ी वजह टोंक में सत्ताधारी नेताओ की गुटबाजी ओर बिचौलियों का बोलबाला होना ही है,फिलहाल यह कहना ठीक होगा कि सांसद सुखबीर जौनापुरिया भले ही प्रयास कर रहे हो लेकिन कोई तो है जो उनकी आंखों में मिर्चि झोंक रहा है।