टोंक(रोशन शर्मा )। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के पूर्णकालिक सचिव उमेश वीर ने मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये सचल विधिक सेवा केन्द्र कम मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि सचल विधिक सेवा केन्द्र कम मोबाईल वाहन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आमजन के कल्याण के लिये संचालित की जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उनळोनें कहा कि विधिक जागरूकता दल द्वरा मीडियेशन, पीडित प्रतिकर स्कीम 2011, नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा विधिक सेवा शिविर, समय -समय पर प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की लोक अदालतों, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं आदि विषयों पर विस्तृत विधिक जानकारी आमजन तक पहुंचे ।
उन्होनें बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर सम्भाग मुख्यालय द्वारा टोंक न्याय क्षेत्र के लिए विधिक सेवा के प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराये गये सचल विधिक सेवा केन्द्र कम लोक अदालत मोबाईल वाहन टोंक के ग्राम सोनवा व ग्राम अरनियानील के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करके विधिक जानकारी दी गई।
विधिक जागरूकता दल के सदस्यों राजेश सिसोदिया, केदारमल गुर्जर पैनल लॉयर्स ने विधिक जागरूकता दल के सदस्यों द्वारा राजस्थान वन अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण, धूम्रपान, आपराधिक कानून, रैगिंग विरोधी कानून की सामान्य बातें एवं दहेज प्रतिषेध अधिनिय