जहाजपुर (आज़ाद नेब) विधायक गोपीचन्द मीणा ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र में बनने वाले सड़क मार्ग के हो रहे घटिया निर्माण कार्य, एन एच 148D कृषकों की अवाप्त शुदा भूमि का मुआवजा राशि सहित अन्य समस्याओं से अवगत करा कर उनकें निराकरण की मांग की।
विधायक मीणा ने बू की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी (गुलाबपुरा से उनियारा) सड़क के निर्माण कार्य के दौरान जहाजपुर तहसील एवं बिगोद के कृषकों की अवाप्त शुदा भूमि का मुआवजा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत भी लम्बित चले आ रहे मुआवजा राशि को प्रदान करने एवं उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं के स्थानों को चिन्हित कर हॉट स्पाट स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विभागीय नियमानुसार आवश्यक समाधान किये जाने जाने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 (देवली से कोटा) मार्ग पर ईटून्दा रोड़ पर ओवर ब्रीज अथवा कट दिलाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर ग्राम टिकड़ से पूर्व ग्राम कुंचलवाड़ा खुर्द के समीप कट दिलाये जाने का आग्रह भी किया गया।
इस दौरान विधायक मीणा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा लादू लाल तेली, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल एवं भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी उपस्थित रहे।