
जहाजपुर (आज़ाद नेब) भारत को अंतरिक्ष एवं रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व में नई पहचान दिलाने वाले महान वैज्ञानिक, भारत रत्न एंव भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पालिका हॉल में उनकी तस्वीर पर माला पहना कर उन्हें याद किया।
नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्र की ऐसी विभूति को हमेशा याद रखा जाएगा। ऐसे महान व्यक्ति के पद चिन्हों पर चलकर ही व्यक्ति सार्थक बन सकता है।
इस पुण्यतिथि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष भेरू टांक, पार्षद राजीव कांटिया, रामप्रसाद रेगर, एडवोकेट अमित बिरला, कमल गौड़, कैलाश टेपण, पूर्व पार्षद सत्यनारायण मीणा, महेंद्र खटीक, पवन वैष्णव, अमित गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।