गुलजार बाग टोंक में 53 छात्राओ को बाटी साईकिले
टोंक । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजार बाग टोंक में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता रहे।
अध्यक्षता प.स.प्रधान जगदीश गुर्जर ने की, विशिष्ट अतिथि मनीष जी तोषनीवाल व जयनारायण वर्मा रहे।
इस मौके पर विधायक मेहता ने गुलजारबाग विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया । और कहा कि आज सरकारी विद्यालय का स्तर भी प्राइवेट विद्यालय से कम नही है आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय है। मेहता ने कहा कि टोंक में पहले बदमाशों का बहुत बोल बाला था लेकिन आज हमारे राज में हमारी बहन बेटिये खुले में घूम सकती है।
इस मौके पर विधायक मेहता के साथ रामगोपाल जाट करीमपुरा, लक्ष्मीनारायण यादव , यदुवंशी समाज जिला अध्यक्ष, विष्णु मामा सहित समस्त स्टाप गुलजार बाग व सेकड़ो की संख्या में बालिकायें मौजूद रही।