Todaraisingh news । टोडारायसिंह मौसम की पहली बार तेज मूसलादार बरसात शनिवार दोपहर को शुरू हुई जो करीब एक घंटे चली। बरसात से मौसम खुशगवार हो गया तथा आमजन को गर्मी व उमस भरे वातावरण से राहत िमली। शनिवार को हुई बरसात से बाजारों में जमकर पानी बहा, पानी दरिया जैसे बहने लगा।
कई वाहन पानी में बह निकले। उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को आस पास के गांवों में भी जमकर बरसात हुई। लगातार बरसात होने से अधिकांश जलाशयों में पानी की अावक बनी हुई है।