शनि अमावस्या पर स्वस्तिधाम में हुआ महा मस्तकाभिषेक

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर(आज़ाद नेब) शनि अमावस्या पर 1008 मुनीसुव्रत नाथ अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम में परम पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में 1008 कलश से महा मस्तकाभिषेक संपन्न हुआ।

मीडिया प्रभारी नेमीचंद जैन ने बताया की शोधर्म इन्द्र का सौभाग्य रुड़की हरिद्वार वालों ने वह शांति धारा का सौभाग्य ठोलिया परिवार जयपुर, इंदौर वाले व निमाज वाले ब्यावर ठोलिया परिवार ने लिया।

आज पूरे भारतवर्ष जयपुर कोटा, हरिद्वार, अजमेर, तुमसर, इंदौर , शैलेंद्र कुमार जैन  अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्यक्ष मंडल टोंक आदि स्थानों से भक्त लोगों ने आकर दर्शन लाभ प्राप्त किए तथा दिन में माता जी के सानिध्य में आज कार्यकारिणी की घोषणा की।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.