Newai News । कांग्रेस के पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार पूरी संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता से काम कर रही है। बैरवा ने कहा कि नरेगा योजना को प्रधानमंत्री मोदी अभिषाप बता रहे थे, वह योजना वर्तमान में कोविड -19 के दौरान बेरोजगार हुए हाथों को काम देकर वरदान साबित हुई हैं तथा कोरोना के दौरान लोगों की मदद में कभी भी धन को रोडा नही बनने दिया ।
पूर्व विधायक कमल बैरवा आज निवाई अल्प प्रवास के दौरान इस संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि कोविड -19 के तहत लॉक डाउन के चलते सारे काम धंधे चौपट होगए हैं । ऐसी स्थिति में राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में नरेगा योजना के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से काम संचालित कर बेरोजगारों को काम देकर उन्हे संबंल बना रहे हैै। बैरवा ने बताया कि राज्य में वर्तमान में नरेगा योजना के तहत लाखों लोगों का प्रतिदिन रोजगार सुलभ करवाया जाकर लाभान्वित किया जा रहा है।
बैरवा ने कहा कि कोरोना से हमें डरना नही हैं, हमें मुस्तेदी से मुकाबला कर उसे हराना है । उन्होने बताया कि हमारे कौरोना यौद्धाओ का सम्मान करना है क्योंकि वे ही लोग हमारी ढाल एवं कवच है। उन्होने इस बात पर चिंता जताई कि कोरोना के रोगी बढ रहे हैं । उन्होने लोगों का आव्हान किया कि लोग आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर जाए एवं सुरक्षित रहे । सुरक्षा ही बचाव हैं तथा सरकार की एडवाजरी का पालन करे ।
राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी सेवाओं में नये पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजकर कनिष्ठ सहायकों को पोस्टिंग दी जा रही हैं तथा अन्य जैसे होमगार्ड, ,चिकित्सक, कृषि अधिकारी एवं कृषि सुपरवाजरा,े राज्य वन सेवा, ं की भर्ती शीघ्र कर रही है। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार सभी वर्गो के हितों के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होने बताया कि भीषण गर्मी को देखते पेयजल संकट को दूर करने के लिए हैण्डपम्प लगवाने के प्रयास किये जाएगंे ताकि पेयजल का माकूल बंदोबस्त हो सके । किसानों के लिए बीज के किट मुहैया करवा कर लाभान्वित किया जाएगा । इसके अतिरिक्त वंचित पात्र लोगों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था की जा रही हैं ।
बैरवा ने बताया कि राज्य की गहलोत सरकार ने सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं। कोविड के दौरान राज्य सरकार ने मदद में कभी धन को रोडा नही बनने दिया ।