कोरोना वायरस से विधायक की मौत

COVID-19

Chennai News । देश में कोरोना वायरस (COVID -19) महामारी का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है। वायरस से तमिलनाडु में विधायक की मौत का पहला मामला सामने आया है। यहां चेन्नई में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) नेता जे. अंबाजगन का बुधवार सुबह निधन हो गया है।

वह कुछ हफ्तों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनकी हालत लगातार खराब हो रही थी। जे. अंबाजगन का निधन उनके 62वें जन्मदिन पर हुआ है।बताया जाता है की विधायक का आज जन्म दिन था ।