कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन…

liyaquat Ali
3 Min Read

Todaraisingh News / लियाक़त अली । बिजली दरों को कम करने व बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल टोडारायसिंह ने सहायक अभियंता,विधुत विभाग को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।विधायक कन्हैया लाल चौधरी व साथ मे भाजपा मंड़ल के कार्यकर्ताओ के साथ राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुवे बिजली विभाग पहुँच सहायक अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी के काल मे राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं ने चार माह बिजली का बिल माफ करने व उद्योग जगत पर बन्द पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की माँग की थी जिसको राज्य सरकार ने ठुकरा दिया था और राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते बिजली की दरों में बढ़ोतरी ना करने की घोषणा की थी .

किन्तु राज्य सरकार ने अलग अलग समय मे 70 पैसे प्रति यूनिट तक दरों में बढ़ोतरी की ओर इस 6 फरवरी 2020 को राज्य के 1 करोड़ 13 लाख उपभोक्ताओं पर विधुत दर फिक्स चार्ज पर 12 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट दरों में व्रद्धि हुई है 1400 करोड़ का अतिरिक्त घरेलू उपभोक्ताओं लर भार डाला गया।ओर विधायक ने बताया कि फ्यूल चार्ज जो भाजपा के राज में 30 पैसे यूनिट था उसको बढ़ा कर राज्य सरकार ने 58 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है ओर कोरोना काल मे 3 माह के स्थगित बिजली के बिलो को जमा कराने के आदेश जारी किया साथ ही स्थाई चार्जेज के नाम पर प्रत्येक उपभोक्ता पर 2000 से 5000 का अतिरिक्त भार डाल दिया है और वही उद्योग जगत को भी काफी आहत पहुँची है।

विधुत की दृष्टि से राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने की थोथी घोषणा के बाद भी सेकड़ो की महंगी बिजली खरीद कर भारी भृष्टाचार किया है।विधायक ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर 833 सब्सिडी भी देती थी किन्तु पिछले 3 माह से बिजली की अघोषित कटौती वीसीआर के नाम पर किसानो से हजारों रुपयों की वसूली कर भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किये जा रहे है।अतः भाजपा शहर मंडल टोडारायसिंह ने राज्य सरकार से माँग करते हुवे कहा है कि कोरोना काल खंड के अंतर्गत 4 माह के बिजली के बिल माफ,फ्यूल चार्ज व स्थाई शुल्क के नाम पर की गई व्रद्धि बन्द करे व किसानों के बिल माफ व वीसीआर भरना बन्द करे,बिजली कटौती पर रोकथाम लगाए तथा किसानों की बन्द की गई सब्सिडी ओर पुनः शुरू किया जाए।

ज्ञापन देने में विधायक के साथ पालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन,भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल भारद्वाज,महामंत्री प्रहलाद चाँवला ,दिनेश शर्मा ,रतन प्रिंस ,प्रेम उपाध्याय,करुणा निधि शर्मा,राधे श्याम कुमावत ,अशोक कुमार कासलीवाल, रवि सोगानी, विष्णु स्वामी ,पप्पू बन्ना, सहित दर्जनों  भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता, नगरपालिका के वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.