
निंबाहेड़ा / नगर के बस स्टैंड परिसर में एक बार फिर जुए सट्टा किंग का अवैध कारोबार फलने-फूलने लगा है। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टेण्ड परिसर में नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों एवं पानी की टँकी के आस-पास जुए सट्टे का कारोबार चलने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।
हालांकि पूर्व में स्थानिय पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में जगह-जगह संचालित होने वाले जुए सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ की गई सख्त कार्यवाही के चलते नगर में खुलेआम चलने वाले सट्टे के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लग गया था।
लेकिन एक बार पुनः बस स्टेण्ड परिसर में जुए सट्टे का कारोबार चलने की खबरें लगातार सूत्रों से प्राप्त हो रही है। इस जुए सट्टे का असर युवाओ पर साफ दिखाई दे रहा है जहां युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं।
अगर समय रहते इस जुए-सट्टे पर रोक नही लगी तो वो दिन दूर नही जब नगर में बाहर से आने वाले यात्रियों को जुए सट्टे का कारोबार करने वाले यह कहने के बजाय की आपकी
यात्रा, सफल, सुखद, मंगलमय हो..? बल्कि यह कहते हुए मिलेंगे की सटोरियों की नगरी में आपका स्वागत-अभिनंदन है..?