पत्रकारो को समाचारो मे पारदर्शिता दिखाने की जरूरत- कृषी मंत्री डा. सैनी

liyaquat Ali
3 Min Read

 

टोंक (एस. एन. चावला)। जिले के अलीगढ कस्बे मे रविवार को इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट(आईएफडब्ल्यूजे) का प्रदेश स्तरीय पत्रकार अधिवेशन एंव अलीगढ-उनियारा ब्लाक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया।

IMG 20180520 WA0032 2

जिस दोरान देश भर मे पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाये जाने की मांग को लेकर एक परिचर्चा भी आयोजित कर देश व प्रदेश की सरकार तक इस सन्र्दभ मे आवाज पहुचाने की सरकार के जनप्रतिनिधियो  से मांग की गई। इस मोके पर अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य के कृषी मंत्री डा. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि मिडिया की सुरक्षा के लिय कानून बनाये जाने के लिय वह सक्षम मंच तक यह बात पत्रकार साथियो के हित मे उठाने से कभी पीछे नही रहेंगे। लेकिन जरूरत इस बात की  मिडिया भी जो दिखता है उसे ही जनता को दिखाये क्यू कि कोई भी खबर जब अखबार या न्यूज चेनल पर चल पडती है तो वह खबर जन-जन की हो जाती है। कृषी मंत्री ने प्रदेश भर से जुटे पत्रकारो से संवाद करते हुये समाचारो मे पारदर्शिता बरतने का आग्रह किया। जब कि अध्यक्षता करते हुये पूर्व केन्द्रिय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने स्पष्ट रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून की वकालत करते हुये भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुये कहा कि हमारी सरकार बनने पर इस पर प्राथमिकता से सर्वप्रथम काम किया जायेगा। टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि समय के साथ मिडिया का स्वरूप भी बदल रहा है,आज के विज्ञापन युग मे पत्रकार की कलम भी लीक से हटकर चलने लगी है। जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, ओम सैनी,दीपक गोस्वामी,आईपीएस अधिकारी किशन सहाय, लोजपा के प्रदेश महासचिव अकबर खान, रामसिंह मुकुल,कमलेश सिंगोदिया, डा. सुमित गर्ग ने भी चर्चा मे भाग लेते हुये वर्तमान परिदृश्य मे पत्रकार सुरक्षा कानून को जरूरी बताया। सेमिनार मे ब्लाक अध्यक्ष मुनिम मीणा सहित उनकी पूरी कार्यकारिणी को संगठन हित मे कृषी मंत्री सैनी द्वारा पद व गोपनियता की शपथ दिलाईगई। अधिवेशन मे आईएफडब्लयूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नागर, जिला संरक्षक एस.एन. चावला,शहजाद, जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, विजय शर्मा,पुरूषोत्तम जोशी, संजय गुप्ता, अजय जेन, मोईन हिना, ओमप्रकाश शर्मा,विजय जेन, बालकिशन विजय, प्रेम रघुवंशी,अनिल विजय, गोविन्द सिंह सैठी, चेतन वैष्णव,लोकेश लक्ष्कार, ब्रिजेश परिडवाल, रामबाबू विजयवर्गीय, रवि विजय,विनोद सांखला, गणेश स्वामी, मुकेश गुर्जर,कमल मीणा, अरसद साहिन, सुरेन्द्र बागडी सहित कई पत्रकारो के अलावा विक्रम गुर्जर,दिनेश चोरासिया, सुनिल बंसल, मिनाक्षी गोतम,कवि प्रदीप पंवार, धनराज साहू, डा. जिया टोंकी,कंचन मीणा सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि,साहित्यकार व मिडीया कर्मी मोजुद रहे।

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *