झंडे की रस्म अदायगी, गाज़ी बादशाह के उर्स का सादा आगाज़

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

जहाजपुर(आज़ाद नेब) पहाड़ी पर स्थित हज़रत गयबना गाज़ी रहमतुल्ला अलेह के दर पर उर्स का झंडा चढ़ाया गया। इस रस्म की अदायगी के साथ ही गाज़ी बादशाह के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो गई।

शाही जामा मस्जिद पेश इमाम अब्दुल रहमान नईमी की रहनुमाई में सूफियाना कलामों के बीच झंडे को दरगाह लाया गया।

अंजुमन गाजी विकास सोसायटी सदर गाजी मोइन ने बताया कि आस्ताने पर उर्स की विधिवत शुरूआत 28, 29, 30 जुलाई कोविड-19 संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए होगी।

इस दौरान नायब सदर मुजम्मिल शेर पठान, खजंजी शाहरुख पंवार, सेकेट्री मोइन नेब, हनीफ मंसूरी, जब्बार मिलावत, शरीफ रंगरेज, खादिम मोहम्मद हुसैन, वहीद भाई, आशिक अली, आरिफ गौड़, नसीब गौड़, इसराज शाह, जाफर तोशिफ रज़ा, अब्बास पठान सहित अन्य सभी मेम्बरान मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.