Jahazpur News (आज़ाद नेब) एक युवक द्वारा पुलिसकर्मी के साथ बस स्टैंड पर दिनदहाड़े हाथापाई की गई। पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की सूचना मिलते ही थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक भंवर कला गेट बस स्टैंड पर लगे बैरिकेट्स को हटा रहा था जिसे देख वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पप्पू तेली ने उसे टोका पुलिसकर्मी के टोकने पर युवक ने पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई करने लगा। यह सब देख कर बस स्टैंड पर लोग जमा हो गए। हाथापाई में पुलिस कर्मी की वर्दी के भी बटन तोड़ने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी के साथ हुई हाथापाई का मामला थाने में अनुसंधन चल रहा है युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच होनी है।