Jahazpur news (आजाद नेब) प्रशासन ने आज दक्षिण फिल्मी स्टाइल में विधायक के फार्म हाउस पर कार्यवाही करते हुए एक साल से खड़े हुए दो डंपरों का रोड टैक्स एक लाख चालिस हजार चार सौ रूपयें जमा किया।
प्रशासनिक टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई। विधायक गोपीचंद मीणा का कहना है कि राजनीतिक द्वैशता के चले यह कार्रवाई कि गई हैं एक साल से मेरे फार्म पर खड़े थे।
लॉक डाउन की वजह से रोड टैक्स जमा नहीं करा पाया। केवल रोड टैक्स जमा नहीं होने पर प्रशासन का इतना बड़ा लवाजमा मेरे फार्म पर कार्यवाही के लिए पहुंचना राजनीतिक की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है। क्या केवल क्षेत्र में मेरे ही रोड टैक्स बकाया है या जिसके रोड टैक्स बकाया हो उसके यहां पर भी इस तरह ही प्रशासन कार्रवाई करता है? विधायक का कहना है कि कांग्रेस सरकार मेरे द्वारा आवाज उठाने पर मुझे दबाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान एडीएम एनके राजोरा, पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर, तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत, सीआई हरीश सांखला, परिवहन अधिकारी रामराज खाती, माइनिंग विभाग के नवीन अजमेरा सज्जन सिंह प्रदीप तिवारी कौशल सिंह सहित हनुमान नगर, शक्करगढ़, पंडेर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे।