Jahazpur news(आज़ाद नेब) पंचायत समिति की पीपलून्द ग्राम पंचायत के उपसरपंच सावन टाक ने ग्राम पंचायत के बाहर वार्ड पंचों के साथ सरपंच व सचिव पर भ्रष्टाचार व मनमानी का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
उपसरपंच सावन टांक ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मैने सरपंच व सचिव से ग्राम पंचायत में हुई बैठकों एवं कोरम रजिस्टर की जानकारी चाहिए थी लेकिन सचिव व सरपंच की हठधर्मिता के चलते यह जानकारी हमें नहीं दी गई। अगर हमारे द्वारा मांगी गई जानकारी की मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम सभी पैदल मार्च करते हुए ईओ भीलवाड़ा कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उपसरपंच टांक में आगे बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी में छुप-छुपकर ग्राम पंचायत की बैठक की गई। लेकिन ग्राम पंचायत का उप सरपंच होने के बावजूद भी जानकारी नहीं दी गई। सरपंच व सचिव द्वारा मिलीभगत करते हुए कई प्रस्ताव लिए गए। जब उनसे बैठकों का कोरम रजिस्टर मांगा गया तो उसको भी दिखाने से उन्होंने मना कर दिया।
ग्राम पंचायत में चुने गए जनप्रतिनिधि के साथ हुए इस तरह के व्यवहार से खिन्न होकर वार्ड पंच के साथ में पंचायत के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस मामले की जानकारी जब विकास अधिकारी को हुई तो उन्होंने अपने असिस्टेंट पियूष जैन को जानकारी लेने के लिए ग्राम पंचायत भेजा। जैन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।